कुछ दबंगो ने बाइक सवार छात्रों को मारी टक्कर,विरोध करने पर तानी पिस्तौल व् दबाया गला

0

सोमवार देर रात लखनऊ में गोमतीनगर के शहीद पद पर लग्जरी कार सवार युवकों ने जमकर दबंगई दिखाई।पहले बाइक सवार छात्रों को टक्कर मारी।चोटिल छात्रों ने विरोध किया तो उनकी पिटाई कर पिस्तौल तान दी।एक छात्र का गला दबाकर शहीद पथ पुल से नीचे फेंकने की कोशिश भी की।इसी दौरान एक छात्र ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव किया।छात्रों का आरोप है कि दरोगा ने मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया।इसी बीच कार सवार दबंग वहां से निकल गए।

पड़ताल करती पुलिस

तीनों सोमवार रात कमता से शहीद पथ होते हुए घर जा रहे थे।गोमती नगर के खरगापुर कौशलपुरी निवासी भूपेंद्र रावत,संदीप रावत और चंद्रप्रकाश फैजाबाद विश्वविद्यालय से विधि की पढ़ाई करते हैं।हुसड़िया रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर उनकी बाइक को काले रंग की लग्जरी कार ने टक्कर मारी।हादसे में संदीप और चंद्रप्रकाश चोटिल हो गए।खड़े होने के साथ ही तीनों ने शोर मचाया।इस पर कार रुकी और अंदर से चार युवक निकले और छात्रों की पिटाई शुरू कर दी।

शहीदपथ पर मारपीट

पुलिस के पूछे जाने पर छात्रों ने आरोप लगाया कि कार सवार युवकों ने उनकी पिटाई का विरोध किया तो एक ने पिस्तौल तान दी।इसी दौरान दो युवकों ने भूपेंद्र को दबोच लिया।उसका गला दबाने लगे।घसीटकर शहीद पथ ओवरब्रिज के रेलिंग तक ले गए।वहां से फेंकने की कोशिश की।विवाद होता देख कई राहगीर भी रुक गए।बीच बचाव किया।तो दबंगों ने भूपेंद्र को छोड़ा।इसी बीच एक छात्र ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी।मौके पर पहुंची पीआरवी ने बीच बचाव करना शुरू किया तो उनको भी दबंग धमकाने लगे।

शहीदपथ पर पड़ताल करती पुलिस

इसी बीच गोमतीनगर थाने में तैनात दरोगा पहुंचे।उन्होंने पूरी बात सुनी।इसके बाद दोनों पक्षों पर समझौते के लिए दबाव बना रहे थे।वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, दरोगा नशे में धुत थे।कुछ लोगों ने वीडियो व फोटो बनानी शुरू की तो दरोगा ने कहा मेरी फोटो खींच लो।इसके बाद कार्रवाई करूंगा।आरोप है कि दरोगा ने पहले पीड़ितों को ही धमका दिया।

प्रतीकात्मक तस्वीर

पीड़ित भूपेंद्र के मुताबिक,उसने गोमतीनगर थाने में तहरीर दी है।मौके पर ही दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया।दोनों पक्ष संतुष्ट होकर वहां से चले गए।थाने में तहरीर नहीं आई है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *