यूपी के 40 लोगों को राजस्थान में छू कर निकल गई मौत,जानें पूरा मामला
राजस्थान के धौलपुर जिले में सोमवार को 40 लोग मौत के मुँह में जाते जाते बच गए। सरमथुरा थाना क्षेत्र के बिजौली गाँव के पास एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया, जिससे बच्चों व महिलाओं समेत 17 लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सरमथुरा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहाँ से तीन को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में धौलपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था।
आगरा निवासी घायल तीर्थयात्री ने बताया कि मिनी ट्रक में लगभग 40 लोग सवार थे, जो उत्तर प्रदेश के आगरा से राजस्थान के करौली कैलादेवी दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र के गाँव बिजौली के पास मिनी ट्रक चालक को अचानक झपकी आ गयी और व ट्रक का संतुलन खो बैठा, जिससे ट्रक सड़क किनारे डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया।
ट्रक के पलट जाने के कारण उसमें सवार 17 लोग घायल हो गए। उन घायलों को अस्पताल पहुँचाना पड़ा। शेष लोगों को मामूली चोटें आई हैं। एएसआई सुम्मेर सिंह ने बताया है कि हादसे के बाद एनएच 11 बी से क्षतिग्रस्त ट्रक को क्रेन की सहायता से हटाया गया है।