पत्नी ने की मायके जाने की बात तो पति ने उतारा मौत के घाट, किए ताबड़तोड़ हमले

एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।यह मामला मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में विद्यानगर बिरलाग्राम थाना क्षेत्र का है।जहां एक पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतारने की कोशिश की है। पति ने कसाई बन कर अपनी पत्नी पर तलवार से अंधाधुंध वार किये।वार इतने खतरनाक थे कि उसकी नाक और स्तन कट गए।
दरअसल पत्नी ने मायके जाने की बात की तो पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारने के इरादे से तलवार से ताबड़तोड़ वार किए। महिला के चेहरे समेत गुप्त अंगों पर भी बेरहमी से वार किया।बता दें कि महिला की नाक, जुबान, सीने, गुप्त अंगों पर वार करने के बाद पति और उसके परिवार वाले फरार हो गए हैं।

घटना के बाद घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस का कहना है कि घायल महिला राधाबाई के साथ बुरी तरह मारपीट हुई है और उसके शरीर के अंगों पर तलवार से वार किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।