दिव्या भारती की मौत की क्यों नहीं सुलझी गुत्थी,मौत थी या हत्या, क्या हुआ था दिव्या भारती के साथ
अपराध की दुनिया बहुत बड़ी है। यहां कई बार इनकी सीमा पार कर दी जाती है। ऐसा नहीं है कि, इसका केवल आम लोग या फिर, साधारण लोग ही शिकार बनते हों कई बार इसका शिकार बड़ी-बड़ी हस्तियां भी हो जाती हैं। उनके साथ भी निर्ममों वाला व्यवहार किया जाता है। लेकिन कई बार इस तरह के हालात बनाए जाते हैं कि साजिशों द्वारा की गई हत्या भी अक्समात मौत लगती है। लेकिन बाद में उस मौत के पिछे के रहस्य खुलते चले जाते हैं और तब जाकर समझ आता है कि वो मौत नहीं, बल्कि हत्या थी। फिर भी इन सबसे कोई फायदा नहीं होता क्योंकि कानून के पास ये तो जरूरी नहीं कि हर केस की फाइल सुलझाई जाए। हम भी एक ऐसी ही बड़ी हस्ती की बात करने जा रहे हैं। 90 की दशक की एक ऐसी एक्ट्रेस जिनकी आंखे बोलती थी। दिलकश अंदाज और शानदार अदाकारी ने ,सभी लोगों को बहुत ही कम समय में ,अपना दिवाना बना दिया था। उनका नाम था दिव्या भारती। दिव्या ने बहुत कम समय में शोहरत की उन बुलंदियों को छू लिया था, जहां तक पहुंचना टीवी इंडस्ट्री में हर अदाकारा का सपना होता है। महज तीन सालों के अंदर ही उन्होंने 20 सुपरहिट फिल्मों में काम किया। जिसके चलते जल्द ही वो बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्री बन गईं। लेकिन दर्दनाक बात ये है कि महज 19 वर्ष की आयु में ही इन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। बतादें कि दिव्या का जन्म 25 जनवरी 1974 में हुआ था। उनके पिता ओमप्रकाश भारती बीमा कंपनी में काम करते थे, और माता जी हाउसवाईफ थीं। दिव्या ने नौंवी कक्षा तक ही पढ़ाई की थी, पढ़ाई जल्द ही बंद कर ,फिल्मी दुनिया में कदम रख लिया। जब दिव्या अपने करियर के पीक पर थीं, उस दौरान पांच अप्रैल 1993 के दिन संदिग्ध हालात में उनकी मौत हो गई। उनका अचानक निधन होने से पूरा बॉलीवुड सदमे में आ गया था। उन्हें दुनिया से रुकसत हुए 30 साल हो गए हैं, लेकिन उनकी मौत की गुत्थी आज भी सुलझ नहीं पाई है। साल 1998 में मुंबई पुलिस लंबी जांच के बाद इसे हादसा मानकर दिव्या का केस बंद कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे वाले दिन दिव्या चेन्नई से अपने घर मुंबई लौटी थीं। उन्हें एक फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद जाना था, लेकिन पैर में लगी चोट की वजह से शूटिंग टाल दी गई। बताया जाता है कि दिव्या के घर उस दिन फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला और उनके पति पहुंचे थे। तीनों ने मिलकर शराब पी। घर में उन सभी के अलावा अभिनेत्री की मेड भी मौजूद थी। जानकारी के अनुसार, दिव्या नशे की हालत में अपनी बालकनी में बैठी थीं, जहां ग्रिल नहीं थी। रिपोर्ट्स की मानें तो उठने की कोशिश करते वक्त उनका पैर फिसला और वो पांचवीं मंजिल से सीधे नीचे जा गिरी । हादसे के बाद उन्हें तुरंत कूपर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोट लगने की वजह से डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। एक्ट्रेस की मौत को किसी ने हादसा माना तो किसी ने साजिश करार दिया। उनके जाने के बाद एक्ट्रेस के पति साजिद नाडियाडवाला पर भी आरोप लगे, लेकिन सच तो यही है कि किसी को नहीं पता कि दिव्या की मौत आखिर कैसे हुई। कई लोगों ने ये तक दावा किया था कि दिव्या लंबे समय से डिप्रेशन में थीं। वजह यह थी कि उनके पति साजिद का नाम अंडरवर्ल्ड से जोड़ा जा रहा था, जिस वजह से वो बहुत परेशान रहती थीं। वहीं शादी के बाद सास के साथ उनके रिश्ते भी कुछ खास नहीं थे जिस बात से उन्हें बहुत दुख होता था। यह भी कहा जा रहा था कि अगर उन्हें सुसाइड करना होता, तो वो उसी दिन क्यों अपने लिए घर की डील फाइनल करतीं। उनके भाई और नौकरानी ने बताया था कि वो मौत के दिन सुबह से बहुत ही ज्यादा खुश थीं। फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों का यह भी कहना था कि दिव्या का मर्डर हुआ है। जब इस एंगल से केस की जांच की गई, तब पता चला कि जिस खिड़की से गिर कर उनकी मौत हुई थी, उस खिड़की में ऑटो- स्टॉपर नहीं लगे थे। जबकि उस बिल्डिंग की सभी खिड़कियों में ऑटो-स्टॉपर लगे थे। पुलिस इसके बाद 5 साल तक जांच करती रही। फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों से पूछताछ की गई। दिव्या के पति साजिद नाडियाडवाला सबसे ज्यादा शक के घेरे में रहे। फिर 1998 में इस बात पर आधिकारिक पुष्टि की गई कि दिव्या की मौत सिर्फ एक हादसा थी। शक के घेरे में रहे सभी लोगों को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी।