इंशाल्लाह बंद होने की वजह से खुद को कमरे में क्यों बंद कर लिया था आलिया भट्ट ने?
सिनेमा जगत के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में काम कर चुकी आलिया भट्ट ने दमदार एक्टिंग से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना दिया था।आलिया भट्ट ने खुब तारिफें बटोरी थी। लेकिन क्या आप आलिया भट्ट की ऐसी फिल्म के बारे में जानते हैं जिसे बंद कर दिया गया था। इसकी जानकारी खुद फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने दी है।आज आलिया भट्ट का नाम सभी जानते हैं सिर्फ इतना ही नहीं आलिया भट्ट का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शामिल है। आज उनकी गिनती इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में होती है, जिनके साथ हर कोई काम करने को बेकरार बैठा हैं।कुछ साल पहले आलिया भट्ट संजय लीला की फिल्म इंशाल्लाह में भी काम करने वाली थी। फिल्म इंशाल्लाह संजय लीला की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म थी। फिल्म इंशाल्लाह में आलिया भट्ट के साथ सलमान खान लीड एक्टर के रोल में काम करते हुए नजर आते ,लेकिन इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही इस पर पूर्ण विराम लगा दिया गया । जिससे आलिया भट्ट के फैंस का दिल भी बुरी तरह टूट गया था। फिल्म पर रोक लगाने के बाद आलिया भट्ट बुरी तरह टूट गई थी उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था।