ऑस्कर अवार्डस 2025 में कौन सी फिल्म देगी लापता लेडीज को कड़ी टक्कर?
आपको यह जानकर खुशी होगी कि लापता लेडिस के बाद अब एक और हिंदी फिल्म ऑस्कर अवार्डस 2025 में ऑफीशियली सबमिट हो चुकी है।
ऑस्कर अवार्ड में जिस फिल्म ने एंट्री ली है उसे फिल्म का नाम है संतोष जो की संध्या सूरी की है। इस फिल्म को यूके ने बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के रूप में चुना है।प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक बाफ्टा ने संतोष फिल्म का चयन किया है। अकादमी के रूल्स के हिसाब से बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में भेजी जाने वाली फिल्म ज्यादातर नॉन इंग्लिश ही होनी चाहिए, यही कारण है कि यूके ने इस फिल्म का चयन किया है।
आपको बता दें कि भारत में अगर कोई फिल्म ऑस्कर में एंट्री लेती है तो उसके लिए उसे कुछ रूल्स और रेगुलेशंस को फॉलो करना होता है ।जैसे फिल्म भारत में ही रिलीज होनी चाहिए फिल्म को सिनेमा हॉल्स में लगातार 7 दिन तक दिखाया जाना चाहिए। सिर्फ इतना ही नहीं 50% से भी ज्यादा फिल्म हिंदी में ही होनी चाहिए साथ में फिल्म का टाइम शेड्यूल 40 मिनट से ज्यादा होना चाहिए। फिल्म संतोष को भारत में रिलीज नहीं किया गया था जिसकी वजह से भारत की ओर से ऑस्कर में फिल्म को एंट्री नहीं मिली थी। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि संतोष फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी प्रीमियर किया गया था। फिल्म मेकर ब्रिटिश इंडियन संध्या सूरी ने इस फिल्म को लिखने के साथ ,इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है।