दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने क्या कहा?
सिनेमा जगत के मशहूर और दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजा गया । अभिनेता ने अवॉर्ड मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इसे हासिल करने के बाद उन्हें कैसा लग रहा है।सिनेमा जगत के डिस्को डांसर,एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से 8 अक्टूबर 2024 को 70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार समारोह में सम्मानित किया गया है। मिथुन चक्रवर्ती को ये पुरस्कार भारत की राष्ट्रपति द्रौपदि मुर्मू द्वारा दिया गया। भारतीय सिनेमा की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड को हासिल करने के बाद मिथुन चक्रवर्ती काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे है। आप यह बात जानकर हैरान हो जाएंगे कि मिथुन चक्रवर्ती ने करीब 350 से भी अधिक फिल्मों में काम किया हुआ है। उन्हें यह अवार्ड मिलने के बाद उनकी सालों की मेहनत रंग लाई और सफल रही। मिथुन चक्रवर्ती ने दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने की खुशी जाहिर करते हुए कहा , ‘क्या बोलूं, अभी तक इसे ठीक से पिया नहीं, मैं अभी भी उसी खुमार में हूं। इतनी बड़ी इज्जत मिली, इसके लिए मैं बस थैंक्यू बोल सकता हूं। जितनी तकलीफें उठाई, भगवान ने शायद मुझे सूद के साथ वापस कर दिया है।’ नौजवानों के लिए भी मिथुन चक्रवर्ती ने खास मैसेज दिया है। उन्होंने कहा, ‘देखिए सपने तो सभी देखते हैं, मुझे मालूम है बहुत से टैलेंटेड बच्चें हैं, लेकिन पैसों की तंगी है, फिर भी हिम्मत मत हारना, आशा नहीं छोड़ना, सपने देखना नहीं छोड़ना।