इंग्लैंड में हुआ विराट कोहली का फिटनेस टेस्ट, वापसी की उम्मीदें तेज़

0

लंदन।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका हाल ही में इंग्लैंड में कराया गया फिटनेस टेस्ट, जिसने उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संभावित वापसी की अटकलों को हवा दे दी है।

सूत्रों के अनुसार, विराट कोहली बीते हफ्ते गुपचुप तरीके से इंग्लैंड पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स साइंस सेंटर में अपना विस्तृत फिटनेस टेस्ट करवाया। इस टेस्ट में उनकी फिजिकल एंड्यूरेंस, स्ट्रेंथ, स्पीड और रिकवरी टाइम की बारीकी से जांच की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली ने अधिकतर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और विशेषज्ञों से फिटनेस को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त की।

गौरतलब है कि कोहली पिछले कुछ महीनों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। व्यक्तिगत कारणों और कथित फिटनेस समस्याओं के चलते उन्होंने कुछ सीरीज़ से खुद को अलग रखा था। हालांकि, उनकी वापसी को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे। इंग्लैंड में हुए इस फिटनेस टेस्ट ने उन अटकलों को और बल दे दिया है।

बीसीसीआई या विराट कोहली की ओर से अब तक इस टेस्ट को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उनके करीबी सूत्रों का मानना है कि वह अगले महीने होने वाली घरेलू या विदेशी सीरीज़ के लिए चयन के दायरे में आ सकते हैं।

फैंस भी कोहली की मैदान पर वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो क्रिकेट प्रेमियों को जल्द ही एक बार फिर “किंग कोहली” की बल्लेबाज़ी का जादू देखने को मिल सकता है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और खबरें