उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर में म्रत पाए गए कबूतर और उल्लू, इलाके में मचा हड़कंप

बर्ड फ्लू को लेकर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से ताजी खबर मिली है कि मिर्जापुर जिले में नगर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के लाल डिग्गी और डंकिन गंज मे कबूतर और उल्लू के शव मिले हैं. पंछियों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.
आपको बता दें कि फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में कोई जानकारी मुहैया नहीं करायी है. उधर, लोगों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि वे पक्षियों की मौत की जांच कराएं.
मालूम हो कि डंकिनगंज में दो कबूतर व लाल डिग्गी में एक उल्लू का शव सोमवार सुबह पड़ा मिला.
इस पूरे मामले में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जय सिंह ने कहा कि पंछियों की मौत संभवत ठंड से हुई है. ये पक्षी ज्यादा संख्या में नहीं मरे हैं, फिलहाल मामले की जांच पड़ताल कराई जाएगी.
अगर बात करें बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा एच5, एन1) वायरस की तो आपको बता दें कि ये संक्रमण पक्षियों के साथ ही इंसानों को भी प्रभावित करता है. इस बीमारी की संभावना मुर्गा, बत्तख आदि पक्षियों में ज्यादा होती है. इतना ही नहीं ये बेहद घातक संक्रमण है इसीलिए इसका समय रहते ही इलाज कराना चाहिए वरना मौत भी हो सकती है.
मालूम हो कि बर्ड फ्लू के प्रमुख लक्षण है-
- बुखार
- हमेशा कफ रहना
- नाक बहना
- सिर में दर्द
- गले में सूजन
- मांसपेशियों में दर्द
- दस्त होना
- हर वक्त उल्टी आने जैसा महसूस होना
- पेट के निचले हिस्से में दर्द रहना
- सांस लेने में समस्या, सांस न आना, निमोनिया होना
- आंखों में कंजक्टिवाइटिस का संक्रमण
कैसे रखे खुद को बचाव - मरे हुए पक्षियों से दूर रहें.
- अगर किसी पक्षी की मौत होती है तो इसकी सूचना तुरंत विभाग को दें.
- बर्ड फ्लू वाले एरिया में नॉनवेज न खरीदें और न ही खाएं.
- घर से बाहर बिना मॉस्क पहने मत निकलें.