दुखद: पश्चिम सिंहभूम में हुआ आईईडी बम धमाका, तीन जवान हुए शहीद, तीन अन्य जवान घायल

गुरूवार को झारखंड के पश्चिम सिंहभूम के होयातू गांव के वन क्षेत्र में आईईडी बम धमाका हुआ. इस भीषण धमाके में तीन जवान शहीद हो गए. वहीं, तीन अन्य जवान गम्भीर रूप से घायल हो गए.
आपको बता दें कि ये भीषण धमाका आज सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर हुआ. शहीद जवान झारखंड जगुआर ऑफ स्टेट पुलिस के थे. धमाके में झारखंड जगुआर ऑफ स्टेट पुलिस के दो जवान गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं.
इसके अलावा सीआरपीएफ की 197 बटालियन का भी एक गम्भीर रूप से जवान घायल हो गया है.
बताते चलें कि इस घटना की जानकारी सीआरपीएफ ने दी है. वहीं इस घटना के बारे में झारखंड पुलिस का कहना है कि आईईडी को नक्सलियों ने प्लांट किया था. धमाके के बाद क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है. मामले से संबंधित ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.