टिकटॉक ने ऐसे छीन ली 15 साल के मासूम की जिंदगी
सबके दिमाग में टिकटॉक इस कदर छाया हुआ है कि लोग टिकटॉक पर वीडियो बनाने के लिए अपनी जान की बाज़ी भी लगा देते है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजस्थान के दौसा से जहाँ एक बच्चा टिकटॉक पर वीडियो बना रहा था इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया फिर गले में फंदा लगने से उसकी मौत हो गई. ये दर्दनाक घटना राजस्थान के दौसा के दरवाजा पाड़ा मोहल्ले की है.
दरअसल एक मासूम टिकटॉक वीडियो बनाने का बड़ा शौकीन था. वह टिकटॉक पर तरह-तरह के स्टंट दिखाते हुए वीडियो बनाया करता था. गुरुवार की रात को भी वो अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर वीडियो बनाने जा रहा था. इसी बीच उसका पैर फिसल गया और गले में फंदा लगने से उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके घटनास्थल पहुंची और शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रख दिया.
बाद में नाबालिग का पोस्टमार्टम किया गया. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है.इस मामले में परिजनों का कहना है कि बच्चा टिकटॉक बनाने का शौकीन था और टिकटॉक बनाते समय ही यह हादसा हुआ.
दौसा कोतवाली थाने के प्रभारी राजेश मीणा ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दरवाजा पाड़ा इलाके में एक नाबालिग बच्चे ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी है. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया.परिजनों से पूछताछ की तो सामने आया कि बच्चा टिकटॉक पर वीडियो बनाता था और वह स्टंट दिखाकर टिकटॉक वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करता था. बीती रात भी वह अपने कमरे में फंदा लगाकर वीडियो बना रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ, हालांकि पुलिस मौत के वास्तविक कारणों की जांच में लगी हुयी है.
ये भी देखे : 👇