रेप केस में इस साउथ एक्टर को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत , गिरफ्तारी पर लगी रोक

0

इस समय मलयालम फिल्म इंडस्ट्री काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के कुछ मशहूर लोगो के खिलाफ खूब विवाद हो रहा है। इसी से जुड़ी ,अब रेप केस के विवाद में फंसे अभिनेता सिद्दीकी को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेत्री से बलात्कार करने के मामले को लेकर मलयालम अभिनेता सिद्दीकी को गिरफ्तारी से राहत दे दी गई है।

आपको बता दें कि न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने केरल के हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली सिद्दीकी की याचिका पर सुनवाई करते हुए मामले में केरल सरकार और पीड़िता को नोटिस जारी किया था , जिसने उन्हें अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया गया था।एक्ट्रेस के साथ बलात्कार के केस में सुप्रीम कोर्ट ने सिद्दीकी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है। आपको बता दें कि ,सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता सिद्दीकी की अग्रिम जमानत वाली याचिका पर केरल सरकार और पीड़िता को नोटिस भेजा गया था।

एक्टर सिद्दीकी की ओर से पेश हुए वकील मुकुल रोहतगी ने कहना है कि कथित घटना के 8 साल बाद 2024 में शिकायत दर्ज की गई थी। अभिनेता जांच के लिए खुद पेश होंगे। अदालत ने सवाल किया कि राज्य आठ साल से क्या कर रहा था?पीड़िता की वकील वृंदा ग्रोवर ने बताया कि अभिनेता ने 2014 में फेसबुक के माध्यम से पीड़िता से संपर्क किया था।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *