इस अभिनेत्री ने दूसरी बार डोनेट किया प्लाजमा, बोलीं- पिछली बार एक पेशेंट हुआ था ठीक
बॉलीवुड एक्ट्रेस और करीम मोरानी की बेटी जोया मोरानी ने बुधवार को मुंबई के नायर अस्पताल में कोराना वायरस अनुसंधान और उपचार के लिए दूसरी बार अपना प्लाज्मा डोनेट किया है. इस महीने की शुरुआत में पहली बार भी जोया मोरानी ने नायर अस्पताल में ही कोविड-19 उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी ट्रायल के लिए अपना रक्त दान किया था. इसकी जानकारी जोया मोरानी ने खुद ट्ववीट के ज़रिये दी.
गौतलब है कि अभिनेत्री जोया मोरानी के द्वारा उठाये गए इस कदम की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. जोया मोरानी के साथ-साथ उनकी बहन शजा मोरानी भी अप्रैल में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. उनके स्वस्थ होने के बाद उन्हें बीते माह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. आपको बता दें कि जोया मोरनी ने फिल्म ऑलवेज कभी-कभी से फिल्म जगत में कदम रखा था.
भारत में कोरोना वायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,51,767 हो गई है और इस वायरस से अब तक 4,337 लोगों की मौत भी हो चुकी है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 6,387 नए मामले सामने आए हैं वहीं 170 लोगों ने अपनी जान गवाई है. राहत पहुंचने वाले बात ये है कि 64,426 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए है और रिकवरी रेट 42.45 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
जोया मोरानी ने अस्पताल की एक तस्वीर ट्वीटर पर सांझा कर बताया कि पिछली बार इस कार्य ने एक मरीज को आईसीयू से बाहर निकालने में मदद की थी. जोया ने ट्वीट किया : “प्लाज्मा डोनेशन राउंड-2. पिछली बार इस कार्य ने एक मरीज को आईसीयू से बाहर निकालने में मदद की थी. मेरे डॉक्टर ने संदेश दिया, ‘उम्मीद है कि सभी स्वस्थ हो चुके कोविड रोगी बाहर आकर अपना रक्त दान करेंगे, आप किसी की मदद करने में सक्षम हो सकते हैं.’