दलजीत कौर समेत इन टीवी हसीनाओं का दूसरी शादी में भी टूटा दिल
दलजीत कौर ने जब से दूसरी शादी की है तब से उनकी पर्सनल लाइफ काफी चर्चो में बनी हुई हैं. उन्होंने अपनी दूसरी शादी से जुड़े राज़ों को सोशल मीडिया पर साझां किया है. एक्ट्रेस ने पिछले दिनों अपने पति निखिल पटेल के काले चिठ्ठों का पर्दापाश किया है, दरअसल , एक्ट्रेस के पति का किसी और महिला के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था जिसका जिक्र उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर किया है. आपको बता दें कि , हाल ही में निखिल पटेल को उनकी गर्लफ्रेंड के साथ मुंबई में देखा गया है. निखिल को किसी और के साथ देखकर अब ये साफ ज़ाहिर हो रहा है कि दलजीत कौर की दूसरी शादी भी टिक नहीं पाई . उन्हें एक बार फिर से अपने बैटर हाफ से धोखा मिल गया .
दलजीत के अलावा भी ऐसी कई एक्ट्रेसेज हैं जिनको दूसरी बार भी प्यार में सिर्फ और सिर्फ धोखा ही मिला है….
इस लिस्ट में टीवी की मशहूर और ग्लैमरस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का नाम भी शामिल है, जो कि दो बार शादी टूटने का दर्द झेल चुकी हैं.
श्वेता तिवारी ने पहली शादी राजा चौधरी से की थी. जिस शादी में उन्होंने काफी तकलीफों का सामना किया था. जिसकी वजह से श्वेता ने राजा चौधरी को तलाक दे दिया था और उनसे अलग हो गई थी . श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से अलग होने के बाद ,13 जुलाई, 2013 को अभिनव कोहली से शादी रचाई थी , लेकिन अफसोस की बात है कि इस बार भी एक्ट्रेस की किस्मत एकदम खराब रही जिसकी वजह से उनकी ये शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाईं और साल 2019 में एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी टूट गई.
स्नेहा वाघ
एक्ट्रेस स्नेहा वाघ ने पहली शादी ,19 साल की उम्र में ही रचा ली थी, जो कि ज्यादा समय तक न चलने की वजह से, एक्ट्रेस ने अपने पति से तलाक ले लिया था . जिसके बाद उन्होंने साल 2015 में दोबारा शादी की . एक्ट्रेस ने अनुराग सोलंकी से शादी की थी . शादी में धोखा मिलने पर स्नेहा ने अनुराग सोलंकी से अलग होने का फैसला लिया और फिर बाद में एक्ट्रेस ने तलाक ले लिया.
दीपशिखा नागपाल
टीवी के साथ- साथ सिनेमा जगत में भी काम कर चुकी दीपशिखा नागपाल भी दो शादी टूटने का दर्द अच्छी तरह झेल चुकी हैं. एक्ट्रेस की पहली शादी साल 1997 में हुई थी उनकी पहली शादी जीत उपेंद्र से हुई थी. कपल के दो बच्चे भी हैं जिनमें एक बेटी विधिका है और एक बेटा विहान हैं. इनका तलाक , शादी के पूरे 10 साल बाद साल 2007 में हुआ था . जीत से तलाक होने के बाद दीपशिखा नागपाल ने साल 2012 में एक्टर केशव अरोड़ा से दूसरी शादी की थी . लेकिन उनकी ये शादी भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई .एक्ट्रेस का चार साल के बाद ही तलाक हो गया था .