सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक पर तेलंगाना की मंत्री ने दिया कुछ ऐसा बयान
जब से सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य का तलाक हुआ है तब से दोनों खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं और चारों तरफ से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। कपल ने साल 2021 में तलाक लिया था। दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में मूव ऑन करके आगे बढ़ चुके हैं। हाल ही में नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता से सगाई की थी। जिसके बाद अब जल्द ही दोनों शादी के बंधन में भी बंधने भी जा रहें हैं।इसी बीच अब उनके तलाक को लेकर कंट्रोवर्सी भी हो रही है। दरअसल,तेलंगाना की मंत्री के सुरेखा ने एक ऐसा स्टेटमेंट दिया है जिसमें उन्होंने सामंथा और नागा के तलाक के बारे में जिक्र किया है। उन्होंने कहा सामंथा और नागा चैतन्य के तालाब का कारण बीआरएस प्रेजिडेंट केटी रामा राव हैं।अब कोंडा सुरेखा के बयान के बाद से हर कोई उनका विरोध कर रहा है। जिसके बाद सामंथा से लेकर नागा चैतन्य और नागार्जुन सभी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।नागा चैतन्य ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कभी भी कुछ नहीं कहा । उन्होंने अपने तलाक को भी लेकर कभी भी खुलकर बात नहीं की। लेकिन कोंडा सुरेखा के बयान देने के बाद नागा चैतन्य ने अपनी चुप्पी ट तोड़ दी।नागा चैतन्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टेटमेंट सांझा किया है। जिसमें उन्होंने है कि ‘तलाक का फैसला किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण फैसला होता है।बहुत सोच-विचार के बाद, मैंने और मेरे पूर्व पत्नी ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया।यह हमारे अलग-अलग लाइफ गोल्स और दो मैच्योर एडल्ट के रूप में सम्मान और गरिमा के साथ आगे बढ़ने के हित में शांति से लिया गया फैसला था।चैतन्य ने कहा कि उनके तलाक के बारे में अफवाहें और गॉसिप बेसलेस हैं। “इस मामले पर अब तक कई बेसलेस और पूरी तरह से गॉसिप सामने आई हैं। मैं अपने पहले जीवनसाथी और अपने परिवार के प्रति गहरे सम्मान के कारण इस दौरान चुप रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि आज, मंत्री कोंडा सुरेखा गारू ने जो दावा किया है वो न केवल झूठा है, बल्कि यह पूरी तरह हास्यास्पद और अस्वीकार्य है।’ उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान न केवल संबंधित व्यक्तियों को आहत करते हैं, बल्कि मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए मशहूर हस्तियों के निजी जीवन के शोषण को भी बढ़ावा देते है।