सोमी अली खान ने सलमान खान को लेकर कहीं बड़ी बात
सिनेमा जगत में एक्टर और एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा बज़ बना रहता है। इन्हीं में एक सलमान खान भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने रहते हैं सलमान खान ने भले ही शादी ना कि हो लेकिन उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में हर कोई जानता है। इन्हीं से जुड़ी अब बेहद खबर सामने आई है जिसमें सलमान खान की एक गर्लफ्रेंड शो मी अली खान ने उन पर बयान देते हुए बड़ी बात कही है। आपको बात नहीं शो में अली खान जल्द ही हिंदुस्तान आने वाली है शो मी अली खान ने मीडिया को बताया कि वह जल्द ही हिंदुस्तान आने के बाद लॉरेंस बिश्नोई से जेल में मिलने जाएंगीं। सिर्फ इतना ही नहीं साथ ही वह उनसे उनके मंदिर में जाकर माफी भी मांगना चाहती हैं।सोमी अली का कहना है कि – ‘सलमान खान ने काले हिरण को मारा था। लेकिन सलमान खान को पता नहीं था कि बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजता है और भगवान की तरह मानता है। मैं यकीन के साथ कह सकती हूं कि सलमान को इसके बारे में नहीं पता था।मुझे ये बात इसीलिए पता है क्योंकि सलमान जब जोधपुर से वापस आए थे तो उन्होंने मुझे इसके बारे में बताया था। उस वक्त मैं उनके साथ रिलेशनशिप में थीं।’सोमी ने आगे बताते हुए कहा कि ‘अगर बिना जाने उन्होंने कोई गलती कर दी है तो क्या सिर्फ उस इलाके में सलमान खान ही हैं जिसने शिकार किया।बाकी लोग नहीं करते हैं क्या। मैं बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगना चाहती हूं। सलमान खान जानवर और बच्चों से बहुत प्यार करते हैं। सलमान खान ने मेरे सामने एक बार जख्मी बिल्ली का भी इलाज करवाया था। क्या सलमान को मारने से वो वापस आ जाएगा? ये कैसा लॉजिक है।