हार्ट प्रोसीजर सक्सेसफुल होने के बाद रजनीकांत हुए अस्पताल से डिस्चार्ज
साउथ की सुपरस्टार रजनीकांत को हाल ही में पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में एडमिट किया गया था। तभी से उनके फ्रेंड्स उनकी हेल्थ को लेकर काफी ज्यादा परेशान थे जिसके बाद अब सभी फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है । वहीं अस्पताल से अब खबर आई है कि रजनीकांत का हार्ट प्रोसीजर सक्सेसफुल होने के बाद अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस गुड न्यूज़ को सुनने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांसे ली।आपको बता दें कि 3 अक्टूबर को रात के करीब 11:00 रजनीकांत को चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। दरअसल रजनीकांत की रक्त कोशिकाओं में सूजन आ गई थी जिसके इलाज के लिए उनका हार्ट प्रोसीजर किया गया था। डॉक्टर ने ट्रांसकैथेटर मैथड का इस्तेमाल करके उनकी महाधमनी में एक स्टेंट लगाया गया । यह प्रोसीजर 1 अक्टूबर को किया गया था जिसके बाद उन्हें दो दिन तक डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में रखा गया। डॉक्टरों ने रजनीकांत को एक हफ्ते के लिए बेड रेस्ट करने को कहा है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद और रेस्ट करने के बाद रजनीकांत अपनी अपकमिंग फिल्म जिसके निर्देशक लोकेश कनगराज हैं फिल्म कुली पर काम करना शुरू कर देंगे ।