दीपावली पर रेलवे लखनऊ से दिल्ली के लिए चलाएगी दो स्पेशल ट्रेने
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लखनऊ से दिल्ली के बीच दो अतरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यात्रियों को किसी प्रकार असुविधा न हो उसको देखते रेलवे प्रशासन दीपावली के त्योहार के मौके पर लखनऊ के रास्ते वाराणसी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04073) 24 अक्टूबर से और गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (04045) 27 अक्टूबर से चलाएगा।
इन दोनों ट्रेनों के चलने से यात्रियों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी। रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने सोमवार को बताया कि दीपावली के त्योहार पर होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन वाराणसी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04073) 24, 27, 30 अक्टूबर और दो नवम्बर को वाराणसी से सुबह 9.50 बजे चलाएगा।
यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर शाम 4.05 बजे आएगी। यहां से ट्रेन रवाना होकर देर रात 1.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यही नहीं रेलवे ने इसके अलावा गारेखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 27 अक्टूबर से तीन नवम्बर तक प्रत्येक रविवार गोरखपुर से शाम 5.25 बजे चलेगी। यह ट्रेन रात 10.25 बजे लखनऊ पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 7.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।