पिथौरागढ़ : मेला में झूले से गिरकर 14 वर्षीय मासूम की मौत
पिथौरागढ़ : उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर झूले से गिरकर 14 साल की मासूम की मौत हो गई। परिजनों के द्वारा मेला संचालकों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया। इसके साथ ही थाने का घेराव किया गया। वहीं गुस्साए लोगों ने मोर्चरी के बाहर भी जमकर हंगामा किया।
घटना पिथौरागढ़ जिले की है, जहां पर देव सिंह मैदान में नव वर्ष विकास मेला एवं प्रदर्शनी चल रही थी। मेले में अचानक झूले से 14 वर्षीय किशोर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच आनन-फानन में किशोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बता दें कि किशोर की मौत से गुस्साए परिजनों और अन्य लोगों ने मेला प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। इसके साथ ही थाने का घेराव भी किया। इतना ही नहीं लोग मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए।