सरकारी विद्यालय मर्जर को लेकर अभिभावकों व बच्चों ने किया विरोध प्रदर्शन


सरकारी विद्यालयों के मर्ज किये जाने को लेकर मंगलवार को नूर पुर, गंगा पुरवा गांव के अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया है। उसमें 1.5 किलोमीटर से अधिक या विद्यालय में बच्चों की संख्या 50 से अधिक होने की बात कही गयी है। विद्यालय के मर्ज किये जाने के आदेश के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय नूरपुर को मर्ज करके बांसगांव में जोड़ा गया है। लेकिन इन दोनों विद्यालयों के बीच में चन्दहा नाला पड़ता है जोकि बरसात के दिनों में उफान पर रहता है और रास्ता अवरुद्ध हो जाता है।

बांसगांव विद्यालय जाने में बच्चों को अभिभावक अपनी गोद में उठा कर नाले को पार कराते हैं। गांव के ही नीरज सिंह का कहना है कि विद्यालय को मर्ज किये जाने से गांव के बच्चों और अभिभावकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं समाजसेवी एवं पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी नीरज शुक्ला ने कहा कि वो इस लड़ाई में गांव वालों के साथ है और सरकारी विद्यालय के मर्जर का विरोध करते है। उन्होंने आगे कहा कि वो सरकार तक इस विषय को पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे और इस मर्जर को रुकवा के ही रहेंगे।
–किशन सिंह (संपादक)
7398894780