नसीरुद्दीन शाह के कड़वे बोल पर अब जाकर अनुपम खेर ने किया रिएक्ट
अनुपम खेर को सिनेमा जगत में काम करते हुए काफी समय हो गया है। उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ बखूबी से काम किया है सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीत रखा है। अन्य मेक एक्टर नसीरुद्दीन शाह के साथ भी उन्होंने काम किया हुआ है आपको बता दे 2020 में अनुपम खेर का नसरुद्दीन के साथ कहा सुनी हो गई थी। जिस पर उन्होंने अब जाकर खुल के जवाब दिया है । अनुपम खेर चाहे फिल्में हो या पर्सनल लाइफ वह अक्सर इन विषयों पर खुलकर बात करते आए हैं। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। जिसमें वो अपने फैंस को अपने परिवार की झलकियां भी साझा करते रहते हैं , वो चाहें पत्नी किरण खेर, बेटा सिकंदर हो या उनकी मां हों , अनुपम अपने परिवार के साथ अक्सर तस्वीरें-वीडियो साझा करते रहते हैं। इन्हीं सबसे से जुड़ी ,2020 में अनुपम खेर का नसीरुद्दीन शाह से कुछ विवाद हो गया था, जिस पर अब जाकर उन्होंने खुलकर बात की है। इस पूरे विवाद के लिए अनुपम खेर ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है।
दरअसल, नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच 2020 में ये विवाद दीपिका पादुकोण के जेएनयू विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की वजह से हुआ था। जिसका जवाब उन्होंने अब जाकर एक पॉडकास्ट में दिया है। जब उसने पूछा गया कि जब ‘दो दोस्त या साथ काम कर रहे दो लोग जब अलग-अलग पॉलिटिकल ओपिनियन रखते हैं तो क्या होता है?’
तब इसका जवाब देते हुए अनुपम खेर ने कहा कि ,’मैंने कभी भी पर्सनल रिलेशन खराब नहीं किए। नसीर साहब के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। लेकिन, जब उन्होंने मेरे बारे में उल्टा-सीधा बोला तो मुझे लगा कि उन्हें जवाब देना जरूरी है। मैंने भगवत गीता पढ़ी है। उसमें कृष्ण ने अर्जुन से जब कहा था- कि ये तुम्हारा परिवार नहीं है, ये तुम्हे करना ही होगा। तो मुझे भी सच बोलना पड़ा।’