सैन्य शिविर के बाहर सेना की युद्धक वर्दी में भटकता मिला युवक।
जम्मू में सैन्य शिविर के बाहर बुधवार को सेना की युद्धक वर्दी में 33 वर्षीय एक व्यक्ति को इधर-उधर भटकते देखा गया, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया है।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने यह बताया कि जम्मू कश्मीर में उधमपुर के रहने वाले कुलदीप कुमार को मादक पदार्थ के नशे में धुत्त पाया गया। उसके परिवार वालों से संपर्क किया गया है तो उसे उनके सुपुर्द कर दिया जायेगा।
अधिकारियों ने यह भी बताया है कि कुछ स्थानीय लोगों ने त्रिकुट नगर में शिविर के बाहर संदिग्ध अवस्था में भटकते एक कुमार को देखा जिसकी सूचना उन्होंने सैनिकों को दी, जिन्होंने उसे हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि कुमार मादक पदार्थ के प्रभाव में था।
वह युवक अपने बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे पा रहा था, जिसके बाद उसे पूछताछ के लिये गंगयाल पुलिस थाने को सौंप दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने उसकी पहचान सुनिश्चित की, जिसमें यह पता चला कि वह नशे का आदी है।