वाहन चालकों में हो रहा था झगड़ा, बीच-बचाव करने गए युवक को किया आग के हवाले
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले में दो वाहन चालकों में भाड़े को लेकर हुए विवाद में पशुओं के लिए चारा काटने वाली मशीन लेने आए एक युवक पर वाहन चालक ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इसके बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया।
युवक को जलता हुआ देख आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया और इलाज के लिए उसे आरबीएम अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले सुरेश पाल नामक युवक ने कुम्हेर गेट से कुट्टी मशीन खरीदी थी।
मशीन खरीदने के बाद युवक एक पिकअप गाड़ी को किराए पर लेकर मशीन ले जा रहा था। इतने में दूसरी पिकअप गाड़ी वाला वहां आ गया और उससे कम भाड़े में ले जाने की बात कहने लगा। इसी बात को लेकर दोनों ही पिकअप वाहन के चालकों में झगड़ा हो गया।
झगड़े के बीच-बचाव में बदायूं निवासी सुरेश पाल पर पिकअप चालक नाराज हो गया और अपनी गाड़ी से पेट्रोल की बोतल निकालकर ले आया। इसके बाद पेट्रोल युवक पर छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया। इसके बाद मौके से वह फरार ही गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अटलबंद थाना पुलिस ने हालातों की जानकारी ली और पीड़ित का बयान लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।