2000 रुपये के नोट बंद होने पर RBI ने कही ये बात

0

त्योहारों का सीजन चालू हो गया। इसमें लोग जम कर खरीदारी करते हैं, अब ऐसे में 2000 रूपए के नोट को लेकर वायरल हो रहीं खबरें लोगों को कहीं न कहीं मुसीबत में डाल रही हैं। खबरों के मुताबिक ATM से 2000 रूपए के नोटों को धीरे – धीरे हटाया जा रहा है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI से इसकी शुरूआत हुई है।

वायरल हो रही खबरों के मुताबिक, छोटे शहरों और कस्बों में मौजूद SBI के ATM में से RBI के निर्देश पर 2000 रूपए के नोट रखने का स्लॉट अब हटाया जा रहा है। बैंक इस स्लॉट की जगह अब 100,200 और 500रूपए के स्लॉट बढ़ा रहा है।

सच क्या है?

मगर उन्होंने इस उड़ती खबर को अफ़वाह बताया है। अधिकारियों ने 2000 के नोट बैन कि खबर को पूरी तरह से ग़लत बताया है। RBI ने साफ किया है कि इस तरह का कोई आदेश उन्होंने किसी भी बैंक को नहीं दिया है।

SBI के ATM से 2000 के नोट के स्लॉट को हटाने की ख़बर को भी एक अफ़वाह बताया है। अधिकारियों के मुताबिक इस तरह का कोई आदेश दिए जाने पर उससे जुड़े डॉक्युमेंट्स को सबसे पहले RBI की वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है। इसलिए लोगों से गुज़ारिश है कि लोग इस तरह की अफ़वाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें।
RBI के अधिकारी ने तमाम मीडिया रिपोर्ट्स को ख़ारिज करते हुए बताया है कि 2000 रूपए के नोट अब भी प्रचलन में हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने ये भी कहा है कि 2000 के कितने नोट प्रचलन में हैं, RBI की वेबसाइट पर इसकी जानकारी मिलेगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *