अपनी ही पत्नी को 18 बार और 2 बेटों को 45 बार चाकू से गोदा और फिर…..
दुनिया में बड़े ही खतरनाक लोग पड़े हैं। जो कुछ भी कर सकते हैं।ऐसा ही एक अचंभित कर देने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने बिस्तर पर सो रही अपनी पत्नी को 18 बार और 2 बेटों को 45 बार चाकू से भयंकर तरीके से गोद डाला। इसके बाद इस शख्स ने अपनी 2 बेटियों के साथ रेप भी किया। इस वीभत्स कांड को अंजाम देने वाले को मौत की सजा दी गई है। एक साथ 3 हत्याएं और 2 बलात्कार करने वाले इस शख्स ने पुलिस को फोन कर अपने जुर्म की जानकारी खुद दी थी।
हालांकि जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने पुलिस से कहा कि उसका परिवार उसे जहर देकर मारना चाहता था इसलिए उसने ऐसी हरकत उनके साथ की। टेक्सास के रहने वाले इस शख्स को अदालत ने Huntsville State Penitentiary में सूई देकर मारने की सजा सुनाई।
‘Texas Tribune’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2007 में डलास स्थित 45 साल के रॉबर्ट स्पार्क्स के घर में जब सभी सदस्य सो गए तो उसने बिस्तर पर सो रही अपनी पत्नी चेरी एगन्यू को धारदार हथियार से 18 बार गोद डाला।
9 साल के छोटे बेटे हारओल्ड सबलेट जूनियर को उसने 45 बार चाकू से गोदा था। तीन हत्याएं करने के बाद रॉबर्ट ने अपनी 12 और 14 साल की दो सौतेली बेटियों के साथ रेप भी किया। जब पुलिस ने उसे मौका-ए-वारदात से पकड़ा तो रॉबर्ट ने पुलिस से कहा कि उसे किसी ने आवाज दी थी कि वो अपने समूचे परिवार को खत्म कर दे।
अदालत ने दिसंबर 2008 में रॉबर्ट को सजा-ए-मौत दे दी थी। लेकिन उसके अटॉर्नी ज्यूरी के सामने दलील देते हुए अब कहा है कि अगर उसे मौत दी जाती है तो यह किसी मानसिक रुप से विक्षिप्त व्यक्ति की हत्या करने जैसा होगा।
मेडिकल जांच में रॉबर्ट के psychotic, schizoaffective disorder जैसी बीमारियों से ग्रसित होने की बात सामने आई थी। उसके बाद में यह भी सामने आया था कि उसकी यादाश्त भी कमजोर थी जिसको लेकर उसके अटॉर्नी ने अदालत से कहा था कि उसे मौत की सजा देना यूएस सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ है।
बचाव पक्ष की तरफ से कहा गया कि आरोपी को फेयर ट्रायल हासिल करने का हक है और अगर उसे मौत की सजा दी जाएगी तो यह उसके साथ पूरा इंसाफ नहीं होगा। हालांकि इन सभी दलीलों के बाद ज्यूरी ने पाया है कि आरोपी की तरफ से स्टेट और फेडरल अपील कोर्ट में दायर की गई याचिका खारिज हो चुकी है।
बता दें कि इस साल इससे पहले 6 लोगों को टेक्सास में मौत की सजा दी गई है और साल के अंत तक 7 अन्य लोगों की सजा मुकर्रर की गई है।