लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव के बेटे की की थी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या,रेलवे स्टेशन से मां-बेटा गिरफ्तार…

0

पुलिस ने आरोपी शुभम और उसकी मां कौशल को लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया बेसबाल बैट भी बरामद कर लिया है।गुरुवार शाम को जनकपुरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला दामोदरपुरी में कुत्ते के गंदगी फैलाए जाने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव हरिओम पासवान और पड़ोस में ही रहने वाले शुभम में विवाद हो गया था।झगड़ा होता देख हरिओम का बेटा दीपक और मां सरोद भी पहुंच गईं।

शुभम के साथ उसकी मां कौशल और बहन मोनिका डंडे एवं बेसबाल बैट लेकर आ गए और हरिओम,सरोद एवं दीपक पर हमला कर दिया।जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।अस्पताल में चिकितसकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया था।वारदात को अंजाम देने के बाद शुभम, कौशल और मोनिका फरार हो गए थे।

जानकारी मिली है कि शुक्रवार रात पुलिस को हत्यारोपियों के सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर होने की सूचना मिली।मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी कर शुभम और उसकी मां कौशल को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बेसबाल बैट को बाजोरिया रोड पर सड़क किनारे सरकारी शौचालय के पीछे से बरामद किया है।पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।जबकि एक आरोपी मोनिका अभी फरार है।

आरोपी शुभम और कौशल वारदात के बाद घर का ताला लगाकर हरिद्वार भाग गए।गुरुवार की रात और शुक्रवार का दिन हरिद्वार में ही बिताया।जबकि मोनिका उनसे अलग होकर बिना बताए ही कहीं अन्य स्थान पर चली गई।शुभम और कौशल दिन ढलते ही ट्रेन से सहारनपुर पहुंचे।रात के अंधेरे में छुपकर कहीं जाने का प्रयास कर रहे थे।उसी समय पुलिस ने पकड़ लिया।

शुभम का कहना है कि हरिओम और दीपक रोजाना कुत्ते से गली में उसके घर के सामने ही गंदगी करवाते थे।कई बार मना करने के बावजूद व्व अपनी हरकतों से बाज न आये।गुरुवार को मना करने के बाद भी उसके घर के सामने ही गंदगी कराई थी,जिस पर झगड़ा हो गया और झगड़े के दौरान ही सचिव के बेटे की हत्या कर दी।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी और आरोपी की माँ को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी मिली है कि पुलिस इस मामले और ज्यादा जांच कर रही है।उमीद है आरोपियों को कड़ी सजा मिलेगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *