गजनी यूनिवर्सिटी में बम धमाका, आठ छात्राएं घायल
अफगानिस्तान के गजनी शहर में स्थित गजनी यूनिवर्सिटी के पीडी3 में बम धमाका हुआ है। जिसमें आठ लड़कियां घायल हो गई हैं। यह बात गजनी के प्रांतीय अस्पताल के प्रमुख मोहम्मद हेमत ने दी।
इसके अलावा अफगान के आंतरिक मंत्री के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि सात अक्टूबर को काबुल के काराबाग जिले में तालिबान लड़ाकों द्वारा आपराधिक जांच विभाग के एक सदस्य की हत्या कर दी गई थी। वहीं छह अन्य पुलिसवाले जो घटना की जांच के लिए गए थे वह बम धमाके में घायल हो गए हैं।