कुशवाहा और सुशील मोदी में छिड़ी ट्विटर पर ज़ुबानी जंग
राजनीति में जब अपनी महत्वाकांक्षाएं पूरी ना होने लगें तो बाप बेटे में दरार पड़ ही जाती है, गठबंधन तो दूर की बात है। कुछ ऐसा ही हो रहा है बिहार में। बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर जुबानी जंग लगातार जारी है। इस जंग में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के बीच ट्वीट के जरिए ज़ुबानी जंग चल रही है। एनडीए के अंदर ही उपेंद्र कुशवाहा अब अपने विरोधियों पर लगातार करारा हमला बोल रहे हैं।
आपको बता दें कि आम तौर पर ट्विटर से दूर रहने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने इस कड़ी में सुशील मोदी पर एक बार फिर से हमला बोला है। इशारों-इशारों में अपनी भड़ास निकालते हुए कुशवाहा ने जमकर खबर ली है।
उन्होंने सुशील मोदी को रिप्लाई करते हुए कहा कि महोदय, बिलकुल सच कहा आपने, हमारे PM श्री @narendramodi जी ने तो, देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की हर संभव कोशिश की, मगर जरा सृजन घोटाले पर भी तो कुछ बोलिए….?
इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए अपने मन की जमकर भड़ास निकाली-
मनन-चिंतन: “कई लोग राजनीतिक पिछलग्गू होते हैं. छपास रोग से पीड़ित, मिजाज़ से अवसरवादी व घोर सत्तापरस्त…! इनकी उपयोगिता सहयोगी पार्टी/नेता का भोंपू के तौर पर बखूबी होता है, ऐसे लोग मच्छर की भांति खून पीकर, अपनी ही पार्टी में मलेरिया-डेंगू फैलाते है और अपना वजूद जिन्दा रखते हैं।