टोक्यो ओलंपिक: विनेश के प्रदर्शन पर आगबबूला हुए महावीर फोगाट कहा: इससे खराब प्रदर्शन कभी नहीं देखा

सार

ओलंपिक के दौरान भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने लोगों को निराश किया है। 53 किलो भाग वर्ग में वर्ल्ड नंबर वन विनेश फोगाट टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने की सबसे प्रबल दावेदार बन चुकी थी। विनेश को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रूस की Vanesa kaladzinskyaya के हाथों से 3-9 शिकस्त मिली।

विस्तार

टोक्यो ओलंपिक में भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने लोगों को काफी निराश किया है 53 किलो भार वर्ग में वर्ल्ड नंबर 1 विनेश फोगाट टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने की सबसे प्रबल दावेदार बन चुकी थी। विनेश को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रूस की Vanesa kaladzinskyaya के हाथों से 3-9 शिकस्त मिली।

आपको बता दें कि विनेश के इस प्रदर्शन से उनके चाचा महावीर सिंह फोगाट काफी निराश हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैंने विनेश की आज तक इतनी खराब फाइट कभी नहीं देखी। ऐसा लगता है कि उसने ज्यादा कोशिश की ही नहीं है । इससे खराब प्रदर्शन आज तक नहीं देखी । गौरतलब है कि चाचा महावीर ने बहुत ही कम उम्र में विनेश को इस खेल के तरीके सिखाए थे।

आखिर कैसे हारी विनेश फोगाट

आपको बता दें कि विनेश के खिलाफ Vanesa kaladzinskyaya ने अपनी रणनीति को काफी अच्छी तरीके से लागू किया है और विनेश उनके रक्षण को भेद कर जुटाने में नाकाम रही।

अंक जुटाने की नाकाम कोशिशों के बाद विनेश ने अपना धैर्य भी खो दिया यहां तक कि जब विनेश ने वेनेसा को पीछे से पकड़ा था तो भी वह अच्छी स्थिति में होने के बावजूद विरोधी पहलवान को अपने घुटनों के बल बैठाने में नाकाम रही।

ऐसा देखा गया कि विनेश अपनी पूरी ताकत झोंक दी लेकिन लेकिन वह वेनेसा के रक्षण को आखिर नहीं तोड़ पाई।

पहला मुकाबला जीत गई थी विनेश

विनेश फोगाट ने टोक्यो ओलंपिक का आगाज शानदार रुप से किया था । उन्होंने अपने पहले मुकाबले में स्वीडन के पहलवान सोफिया मैटसन को 7-1 से हरा दिया था। मैटसन रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकी है लेकिन, नेशनल 7-1 से आसानी से शिकस्त देकर महिलाओं के 53 किलो भार वर्ग के मुकाबले में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई थी। विनेश ने प्री क्वार्टर फाइनल में अपने प्रदर्शन से लोगों के अंदर काफी कड़ी उम्मीदें बांधी थी कि वह गोल्ड या सिल्वर तो जीत ही जाएंगी, लेकिन दुर्भाग्यवश क्वार्टर फाइनल्स में उलटफेर का शिकार हो गई। आपको बता दें कि विनेश को अब कांस्य पदक जीतने के लिए दूसरी रेसलर की जीत पर निर्भर रहना पड़ रहा है।

टोक्यो का सफर

विनेश फोगाट ने 2019 में कजाकिस्तान में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के द्वारा ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया था विनेश ने भारवर्ग के रेपचेज रांउड-2 में वर्ल्ड नंबर-1 अमेरिकी रेसलर सारा हिल्डेब्रांट को 8-2 से हराकर अपनी जगह सुनिश्चित कर ली थी। इसके बाद उन्होंने ग्रीस की मारिया प्रेवोलाराकी को मात देकर कांस्य पदक पर कब्जा जमा लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + eighteen =