कोविड-19 वैक्सीन की एक ही डोज पर्याप्त, जॉनसन ने भारत में वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए मांगी स्वीकृति

सार
जॉनसन एंड जॉनसन ने अपनी वैक्सीन के भारत में आपात इस्तेमाल के लिए अनुमति मांगी है।
विस्तार
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जल्द ही भारत को एक और वैक्सीन प्राप्त हो सकती है। दरअसल, अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने अपनी वैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए भारत सरकार से अनुमति मांग ली है। आपको बता दें कि यह वैक्सीन सिंगल डोज वैक्सीन है। इसका मतलब है कि एक ही डोज कोरोना वायरस के लिए काफी प्रबल है। भारत में अब तक जितनी भी वैक्सीन कोरोना को रोकने के लिए इस्तेमाल की जा रही हैं, वे सभी डबल डोज वैक्सीन है।
अनुमति मिलते ही यह होगी चौथी वैक्सीन
भारत में अभी तक भारत बायोटीक की को-वैक्सीन, कोविशील्ड एवं रूस की स्पूतनिक-वी का इस्तेमाल कोरोना वायरस को रोकने के लिए किया जा रहा है। यह तीनों वैक्सीन के माध्यम से भारत में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान किया जा रहा है ।आपको बता दें कि अगर भारत सरकार जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी को अनुमति दे देती है, तो यह चौथी वैक्सीन होगी जिसका इस्तेमाल कोरोना के खिलाफ किया जाएगा जिसकी एक ही डोज पर्याप्त होगी।
तकरीबन 50 करोड़ लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
को-वैक्सीन, कोविशील्ड व स्पूतनिक-वी की मदद से भारत में अब तक करीब 50 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 49.9 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। गुरुवार की शाम जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को देश में 50.29 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। अब तक 18 से 44 साल की उम्र तक के16.92 लोगों को पहली खुराक वही 1.07 करोड़ लोगों को दोनों खुराक लगाई जा चुकी है।