प्रियंका चोपड़ा ने लंदन में कैसे मनाया करवा चौथ?
सिनेमा जगत बॉलीवुड से हॉलीवुड में कदम रखने वाली प्रियंका चोपड़ा की जब से शादी हुई तबसे वो बहुत खुश दिखाई देती है, चाहे कोई भी त्यौहार हो वो हर एक त्यौहार को बड़े ही शिद्दत और प्यार के साथ मनाती हैं। भले ही वो लंदन में रहती हो वह अपनी रीति रिवाज नहीं भूली है। लंदन में रहने के बावजूद भी वो सभी त्योहारों को पूरे रीति रिवाज के साथ मनाती हैं । सिनेमा जगत की सभी अभिनेत्रियों ने जहां मुंबई में अपना करवा चौथ मनाया तो वहीं दूसरी ओर प्रियंका चोपड़ा ने भी लंदन में खुशी-खुशी करवा चौथ मनाया।इस बार , सभी सुहागनों ने 20 अक्टूबर करवा चौथ का व्रत रखा । करवा चौथ के इस खास अवसर पर सभी ने अपनी करवा चौथ की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साझा की। इन्हीं में एक प्रियंका चोपड़ा ने भी लंदन से करवा चौथ की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की। प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति ने जोनास की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा हुआ था उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पूजा की फोटो पोस्ट करते हुए सभी को करवा चौथ की बधाई दी। उन्होंने अपनी व्रत, पूजा की फोटो पोस्ट की , जिसमें वो एक परफेक्ट इंडियन दुल्हन की तरह करवा चौथ का व्रत खोलते हुए नजर आई। सिर्फ इतना ही नहीं प्रियंका चोपड़ा ने व्रत खोलते हुए करवा चौथ के सभी नियमों को बाखूबी से निभाया। उन्होंने पति निक जोनस से अपना व्रत खुलवाया । प्रियंका चोपड़ा ने मांग में सिंदूर लगाया हुआ था , कानों में बड़े से झुमके पहने हुए थे। उन्होंने हाथों में मेहंदी भी लगाई हुई थी।