सालों से नहीं किया कोई भी टीवी शो ,फिर भी नहीं है पैसों की कोई किल्लत , हिना खान शान से बिता रहीं हैं जिंदगी
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से फेमस हुई एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी एक्टिंग करियर कॉलेज के दिनों से ही शुरू कर दिया था। एक्ट्रेस ने पहला टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से डेब्यू किया था।जिस शो में हिना खान ने ‘अक्षरा’ का किरदार निभाया था जिस किरदार को जनता ने बेशुमार प्यार दिया था। इस किरदार से एक्ट्रेस ने लोगों का ऐसा दिल जीत लिया था कि लोग उन्हें आज भी याद करते हैं।हिना खान का ये शो सालों तक टीआरपी की लिस्ट में सबसे ऊपर बरकरार रहा था।
जिसकी वजह से एक्ट्रेस ने इससे खूब दौलत और शोहरत हासिल की थी।हिना खान ने‘ये रिश्ता क्या कहलाता है के अलावा कसौटी जिंदगी के 2 ,खतरों के खिलाड़ी ,बिग बॉस नागिन में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आई थी’। फैंस ने उनके हर किरदार को बेशुमार प्यार दिया साथ में उनके किरदार को काफी पसंद भी किया गया। हिना खान का नाम टीवी की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है। हिना खान छोटे पर्दे की सबसे महंगी हीरोइन हैं।
आप यह बात जानकर शौक्ड हो जाएंगे कि हिना खान एक एपिसोड के लिए 2 लाख रुपए की भारी भरकम फीस लेती थी। इसके अलावा एक्ट्रेस स्टेज शोज और ब्रांड्स शूट से भी तगड़ी कमाई कर लेती हैं। यही वजह है कि सालों बाद भी कोई टीवी शो न करने के बावजूद भी उन्हें पैसों की कोई किल्लत नहीं होती है और अपनी जिंदगी आराम से बिताती हैं।