खुशखबरी: विराट-अनुष्का के घर में बेटी ने लिया जन्म, सोशल मीडिया पर लगा है बधाइयों का तांता

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली के घर पर लक्ष्मी ने जन्म लिया है. आपको बता दें कि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. विराट कोहली ने ये खुशखबरी खुद ट्वीटर पर ट्वीट करके सबको दी.
मालूम हो कि ट्वीटर पर विराट कोहली ने लिखा, ‘हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी सी प्राइवेसी चाहिए होगी.
गौरतलब है कि विराट कोहली द्वारा किए गए इस ट्वीट पर क्रिकेट की दुनिया से लेकर आम आदमी भी विराट अनुष्का को बधाई देते हुए कमेन्ट कर रहे हैं.