बेखौफ होकर चोर दिनदहाड़े कर रहे हैं बाइक की चोरी

0

मोहनलालगंज : गोसाईगंज के बेगरियामऊ गांव निवासी अधिवक्ता योगेश कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया वो मोहनलालगंज तहसील में प्रैक्टिस करते है। प्रतिदिन की तरह सोमवार की सुबह तहसील आकर राजस्व निरीक्षक गोसाईगंज के कार्यालय के सामने अपनी हीरो स्पेलेंडर बाइक खड़ी कर अपने चैंबर में चले गये तभी बेखौफ अज्ञात चोरो ने उनकी बाइक उड़ा दी।

जब दो बजे के करीब वापस लौटे ओर बाइक गायब देखी तो उसके होश उड़ गये। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कुछ भी पता नही चल सका। जिसके बाद चौकी पर पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अधिवक्ता योगेश वर्मा (पूर्व कार्यकारिणी सदस्य मोहनलालगंज बार एसोसिएशन) की स्प्लेंडर बाइक 32 KT 9455 को तहसील परिसर से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली।

आपको बता दें कि बीते 19 दिनों में चोरों ने कुल तीन बाइक चुराकर , वहां से रफू चक्कर हो जाते हैं और पुलिस को कानो कान खबर तक नहीं हो पाती है।
चोर बिना किसी डर के कस्बा चौकी और कोतवाली के पास स्थित तहसील परिसर से बड़ी ही आसानी से बाइक चुरा कर वहां से भाग जाते हैं।

इस घटना के चलते बीते दिन बुधवार को चोर ने एक और चोरी को अंजाम देते हुए एक युवक सुधीर कुमार निवासी ठाकुर खेड़ा माजरा कल्लीपूरब थाना मोहनलालगंज की तहसील के चार नंबर गेट पर खड़ी हीरो सीडी डीलक्स बाइक चुराली। जब युवक ने अपनी बाइक को गायब देखा तो उसके होश ही उड़ गए इसके बाद युवक ने तुरंत पुलिस थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई और चोरों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

21 अक्टूबर को अधिवक्ता योगेश कुमार , 5 अक्टूबर को मुंशी प्रज्वल साहू व 6 जून को अधिवक्ता देवव्रत तिवारी की बाइक भी तहसील गेट व परिसर से चोरों ने चोरी कर ली।

अब देखने वाली बात ये होगी आखिर पुलिस इन चोरो पर कब शिकंजा कसती है ।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *