फैंस IPL की दुनिया में बिजी है और यहां भारतीय टीम को 440 वोल्ट का झटका लग गया है!
झटका इतना जोर का है कि राहुल द्रविड़ की नींद उड़ गई है!
सभी आईपीएल की चकाचौंध में व्यस्त है और उधर चैंपियनशिप जाने का खतरा मंडरा रहा है।
ऋषभ पंत पहले से ही बाहर थे अब इस खिलाड़ी के बाहर होने के बाद से रोहित शर्मा की टेंशनें और बढ़ गई हैं।
क्या चैंपियनशिप जीतने का सपना सिर्फ सपना ही रह जाएगा ?
आखिर कौन भर पाएगा इस खिलाड़ी की जगह ?
कौन लेगा अब मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी ?
आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला !
पूरा देश इस वक्त आईपीएल की चकाचौंध में खोया हुआ है। फैंस भी अपनी फेवरेट टीम को लेकर आपस में भिड़े पड़े है। सोशल मीडिया पर कोहली के फैन्स हो या रोहित के सब अपनी टीम का झंडा लिए खड़े हुए हैं। पर आईपीएल के खत्म होने के तुरंत बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है।
T20 क्रिकेट का अपना ही मजा है , एक अपनी ही मौज है। बस चिंता का विषय ये है कि इस मजा और मौज में कहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी रह ना जाए। रोहित शर्मा भले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर बड़ी-बड़ी बातें करें । प्लेयर्स को रेस्ट देने की बातें करें मगर कोई भी फ्रेंचाइजी अपने अहम खिलाड़ी को रेस्ट देने के मूड में नहीं दिख रही।
दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज़ बुमराह और स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत तो टेस्ट चैंपियनशिप से पहले से बाहर है पर अब इस खिलाड़ी के बाहर होने के बाद से टीम इंडिया पर संकट के बादल नज़र आ रहे है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है। भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम चट्टान बन के खड़ी हुई है। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम जितनी मजबूत दिख रही है तो वही भारतीय टीम में एक के बाद एक स्टार खिलाड़ी इंजर्ड होता जा रहा है।
जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाहर होने के बाद जो खिलाड़ी अब बाहर हुआ है उसका नाम है श्रेयस अय्यर। जी आपने सही सुना उस खिलाड़ी का नाम है श्रेयस अय्यर। यह वह खिलाड़ी है जिसके ऊपर भारतीय टेस्ट टीम के मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी रहती है। ये वो खिलाड़ी है जो स्पिन खेलने में बहुत ही माहिर है । ये वो खिलाड़ी है जो टेस्ट में भी T20 की तरह बैटिंग करता है। ये वो खिलाड़ी है जो एक सेशन में ही मैच बदलने का दम रखता है। मगर ये खिलाड़ी अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं रहेगा।
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर विदेश में कमर का ऑपरेशन करायेंगे जिसकी वजह से आईपीएल का पूरा सीजन और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल नहीं खेल सकेंगे. अय्यर कम से कम पांच महीने तक बाहर रहेंगे.
श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद इस खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका।
नाम जो सामने आ रहा है वो है मिस्टर 360 डिग्री नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव का। टीम इंडिया ने आईपीएल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज खेली थी. इस सीरीज में भी सूर्यकुमार यादव को श्रेयस अय्यर की जगह खेलने का मौका मिला था.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपना डेब्यू किया था।उसके बाद से कप्तान रोहित ने उन्हें बाकी तीन मैचों में मौका ही नहीं दिया था. वह नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच का हिस्सा रहे और उन्होंने महज 8 रन बनाए थे. श्रेयस अय्यर की वापसी के चलते उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ा था. लेकिन अब श्रेयस अय्यर एक बार फिर बार हो गए हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव टीम की पहली पसंद बन सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव का T20 रिकॉर्ड तो काबिले तारीफ है पर सवाल यह है कि क्या भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जिताने में अहम भूमिका निभा पाएंगे कि नहीं।
ये थी हमारी आज की खास पेशकश।