मशहूर प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने नेटफ्लिक्स पर लगाया धोखाधड़ी करने का आरोप

0

सिनेमा जगत में एक से बढ़कर एक मशहूर फिल्में प्रोड्यूस करने वाले प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने हाल ही में बॉलीवुड डायरेक्टर अली अब्बास जफर पर एफ आई आर दाखिल कर उनके खिलाफ केस दर्ज कराया। केस दर्ज करने से पहले डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने प्रोड्यूसर पर पैसे ना देने का आरोप लगाया था इसके बाद अब वासु भगनानी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर करोड़ों रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है।बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के ससुर पशु भगनानी बॉलीवुड के पॉपुलर प्रोड्यूसर के साथ-साथ एक्टर जैकी भगनानी के पिता भी हैं।

प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक नेटफ्लिक्स ‌ ने उनके 47.37 करोड़ रुपये नहीं चुकाए है। वासु भगनानी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर अब नेटफ्लिक्स ने जवाब दिया है दरअसल नेटफ्लिक्स ने बताया है कि वासु भगनानी द्वारा पैसों को लेकर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है। नेटफ्लिक्स ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता ने उन पर उल्टा प्रहार करते हुए कहा कि उल्टा पूजा एंटरटेनमेंट से नेटफ्लिक्स को पैसे लेने हैं. पूजा एंटरटेनमेंट कंपनी भी वासु भगनानी की ही है।

वासु भगनानी द्वारा पैसों की धोखाधड़ी को लेकर सभी आरोपों पर मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इस पर एक्शन लिया है इसके बाद से पुलिस ने नेटफ्लिक्स पर लगे आरोपों पर जांच करना शुरू कर दिया है।

सिर्फ इतना ही नहीं नेटफ्लिक्स से जुड़ी कंपनियों पर भी एक्शन लिया जाएगा। आपको बता दे यह पूरा मामला वासु भगनानी द्वारा प्रोड्यूस की गई तीन फिल्में जैसे मिशन रानीगंज बड़े मियां छोटे मियां और हीरो नंबर वन से जुड़ा है। यह तीनों ही फिल्में रिलीज होने के बाद फ्लॉप रही थी बाद में इन तीनों फिल्मों को नेटफ्लिक्स पर लगाया गया था। वासु भगनानी का यह आरोप है कि नेटफ्लिक्स ने इन तीनों फिल्मों के राइट्स को लेकर षड्यंत्र रचा था।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *