हजारों लोगों की जिंदगी में खुशी का माध्यम बनी डॉ. गुंचा खान

0

ईश्वर को साक्षात किसी ने नहीं देखा लेकिन वह किसी ना किसी मनुष्य के माध्यम से अपनी उपस्थिति का आभास कराता रहता है ऐसी ही एक शख्सियत हैं जो समाज सेवा के क्षेत्र में जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। हम आज आपको ऐसी हस्ती के बारे में बताने जा रहे हैं जो हजारों लोगों की जिंदगी में खुशी का माध्यम बनी है। बीबी फातिमा फाउंडेशन की को-फाउंडर डॉ. गुंचा खान को समाज में निर्बल, दुखी, विधवा, असहाय, अनाथ लोगों के बीच फरिश्ते के रूप में जाना जाता है।

डॉ. गुंचा खान 2016 से फातिमा फाउंडेशन की को-फाउंडर है। अपने पैसों से ये लोगों की मदद करती हैं। गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाने की बात हो तो इनका जिक्र सबसे पहले जुबान पर आता है। बीबी फातिमा फाउंडेशन नियमित तौर पर हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन करता है। जरूरतमंदों को मुफ्त ईलाज, दवाई, जांच की सुविधा बिल्कुल मुफ्त मुहैय्या कराती है। आवश्यकता पड़ने पर ब्लड की व्यवस्था कराती है। बीबी फातिमा फाउंडेशन गरीब लड़कियों का विवाह कराया है। तुर्की में आये तैयार कर भूकम्प ने भारी तबाही मचाई, गया । वन हजारों की मौत हो गई।

डॉ. गुंचा खान ने रोजमर्रा जरूरत में काम आने वाली शीघ्र का सामग्री के हजारों पैकेट नई कराने का दिल्ली स्थित तुर्की दूतावास के माध्यम आए तुर्की में पीड़ितों को पहुँचवाये। हजारों नाह लोगों को गलत तरीके से फंसाकर जेल भेजा गया है उन्हें वकील की मुफ्त व्यवस्था कराने के लिए वकीलों का पैनल बनाया है। इसके तहत ऐसे बेगुनाह बंदियों का मुकदमा बीबी फातिमा फाउंडेशन अपने वकीलों के माध्यम से लड़ेगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *