दो दिवसीय भारतीय दौरे पर डोनाल्ड ट्रंप,पत्नी मेलानिया संग देखेंगे ताजमहल

0

दो दिवसीय भारत दौरे पर आने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगरा का भी दौरा करेंगे। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करेंगे और साथ ही शाहजहां-मुमताज के प्यार पर आधारित शो ‘ताज-द मोहब्बत’ का भी लुत्फ़ उठाएंगे। उनके ठहरने का इंतजाम ताजमहल के पास ही होटल अमर विलास में किया गया है।

प्रदेश शासन से प्रशासन को शुक्रवार को यह सूचना दे दी गयी है। हालांकि अभी तक उनका अधिकारिक और मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन पूरी व्यवस्था रखने के लिए कहा गया है। इस पर मंडलायुक्त अनिल कुमार ने पुलिस प्रशासन और अन्य महकमों के अधिकारियों के साथ कलाकृति ऑडिटोरियम में बैठक भी की। ट्रंप इसी ऑडिटोरियम में ‘ताज-द मोहब्बत’ शो भी देखेंगे। इस दौरान उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ होंगी। दोनों 24 और 25 को भारत यात्रा पर आ रहे हैं।

सुरक्षा संबंधी सभी तैयारियों को देखने के लिए 17 फरवरी को अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की टीम आगरा पहुंचेगी। यह टीम पहले भी एक बार खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ताज तक की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर जा चुकी है। यहाँ तक देश और प्रदेश की खुफिया एजेंसियों के अफसरों ने डेरा डाल दिया है। ये अधिकारी आगरा पुलिस से स्थानीय इनपुट ले रहे हैं।

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा के लिए पुलिस प्लान तैयार कर रही है और खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक को पांच जोन में बांटने पर भी विचार कर रही है कि जोन को सब जोन और फिर सब जोन को सेक्टर में बांटा जाए। इसके साथ ही हर सेक्टर में अधिकारी तैनात होंगे। जोन और सब जोन में सीनियर अधिकारी तैनात किए जाएंगे।

रेलवे स्टेशन, बस अड्डों से लेकर होटलों में भी चेकिंग अभियान चलाया जायेगा फिलहाल पुलिस को ट्रंप के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम आने का इंतज़ार है। पुलिस को बीते कुछ दिनों ऐसी कई शिकायतें आई थी कि होटलों में बगैर आईडी और फर्जी आईडी पर लोगों को ठहराया जा रहा है। ट्रंप के आने से पहले ही बगैर पंजीकरण के चल रहे होटलों पर कार्रवाई भी हो सकती है।

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 24 या 25 को आना संभावित है। अभी मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन तैयारियां की जा रही हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *