दिलजीत दोसांझ ने पाकिस्तानी फीमेल फैन को दिया यह खास गिफ्ट और कह दी फिर बड़ी बात !

0

मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो दिलजीत दोसांझ पाकिस्तानी फीमेल फैन को एक बेहद ही खास गिफ्ट देते हुए नजर आ रहे है। फीमेल फैन को गिफ्ट देने के बाद उन्होंने कुछ ऐसा कह‌ दिया जो अब हर जगह वायरल हो रहा है।एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने फैंस का दिल जीतने के लिए एक मौका भी नहीं छोड़ते हैं । उन्होंने एक बार फिर से उनका दिल छू लेने काम‌ किया।

तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में दिलजीत दोसांझ अपनी पाकिस्तानी फीमेल फैन को गिफ्ट देते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें वह गिफ्ट देने के बाद उनसे दिल को छू लेने वाली बात करते हैं। जब वह फीमेल फैन को जूते उपहार में देते हैं तब उन्हें पता चलता है कि जो उनकी फीमेल फैन है वह पाकिस्तान से है। इसके बाद उन्होंने कहा कि म्यूजिक लवर के लिए कोई सरहदें नहीं होती।पंजाबी भाषा सीमा के उस पार भी बोली जाती है और इसके लिए दोनों देश के लोगों का साझा प्यार है, जिसे कम नहीं किया जा सकता है। यह सब सुनने के बाद कंसर्ट में आए लोग खुशी से झूम उठे।

दिलजीत दोसांझ ने सभी को एक खास मैसेज देते हुए कहा,देखो चाहे वह भारत हो या पाकिस्तान, यह मेरे लिए एक है। हर पंजाबी के दिल में सभी के लिए अपार प्यार है। ये बॉर्डर राजनेताओं द्वारा बनाए गए हैं, लेकिन जो लोग पंजाबी बोलते और इस बोली को प्यार करते हैं, वो चाहे इधर रहते हैं या उधर, मेरे लिए सभी एक जैसे ही हैं। ऐसे में जो मेरे देश इंडिया से आए हैं, उनका भी स्वागत तो जो पाकिस्तान से आए हैं उनका भी बहुत स्वागत, म्यूजिक सांझा है।’ इस खास मैसेज को सुनने के बाद कंसर्ट में आए सभी लोगों ने तालियां बजाई।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *