शर्मनाक: सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों ने तीन मरीजों को सुनसान जगह पर फेंका, एक की मौत

0

महाराष्ट्र के सांगली से हैरान करने वाली एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों ने ही एंबुलेंस से तीन मरोजों को सुनसान जगह पर ले जाकर फेंक दिया। इनमें से एक की मौत हो गई है। मामला सामने आने के बाद मंगलवार को जांच के लिए एक तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है। समिति से 48 घंटे में रिपोर्ट तलब की गई है। जानकारी के अनुसार, तीन मरीज शिवलिंग कचनुरे, इशाद माेहम्मद और शंकर मारुति शिंदे सांगली के मिराज मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। आरोप है कि बीते शनिवार दो नवंबर की रात अस्पताल के कर्मचारी इन्हें एंबुलेंस से ले गए और जूना कुपवाड रोड पर सुंदर पार्क के पास सुनसान इलाके में छोड़ दिया।

कुछ देर वहीं पड़े रहने के बाद एक सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफा मुजावर ने इन्हें सांगली के ही सिटी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान एक मरीज शिवलिंग की मौत हो गई। इन मरीजाें में से एक ने बताया कि मिराज अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले जाने की बात कहकर एंबुलेंस में बैठाया था।

उसने कहा कि कुछ लाेगाें ने हमें सड़क किनारे पड़ा देख पुलिस को सूचना दे दी। मामले में काॅलेज के कार्यकारी डीन डाॅ. दीपक गाैरव ने जांच समिति से 48 घंटे में रिपाेर्ट मांगी है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *