छत्तीसगढ़: एक ने भाई को मारा चाकू तो एक ने भाई को जिंदा जलाया

0

छत्तसीगढ़ के रायगढ़ जिले के अलग-अगल थाना क्षेत्रों में दो घटनाएं हुई। दोनों घटनाएं बुधवार के दिन हुई। एक युवक के बड़े भाई का क्षेत्र के ही लोगों से झगड़ा हो गया जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने युवक पर चाकू से तीन बार वार दिया। चाकू से घायल युवक अस्पताल में भर्ती है। वहीं दूसरी ओर दो सगे भाइयों का मोबाइल को लेकर मामूली विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई पर मिट्टी का तेल डालकर उसे आग लगा दी। युवक 80 फीसदी जली हालत में अस्पताल में भर्ती हैं और उसकी जान खतरे में है।

सगे भाइयों का विवाद, बड़े ने छोटे को जिंदा जलाया

भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव में रोशन उरांव नाम के युवक ने अपने छोटे भाई पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। दो महीने पहले दोनों भाइयों, प्रमोद उरांव और रोशन उरांव में मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें रोशन ने प्रमोद का मोबाइल तोड़ दिया था। इसी बात को लेकर बुधवार को दोनों भाइयों में फिर से विवाद हो गया और वह इतना बढ़ गया कि पहले रोशन ने प्रमोद को पीटा और बाद में केरोसीन डालकर आग लगा दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी भाग निकला हालांकि बाद में उसे गांव के बाहर पकड़ लिया गया।  

बड़े भाई के हुए झगड़े पर छोटे भाई ने चाकू मारा

वहीं चक्रधर थाना क्षेत्र के महापल्ली इलाके में बुधवार सुबह निकल रहे दुर्गा विसर्जन जुलूस के दैरान एक युवक ने अमित नाम के व्यक्ति को चाकू मार दिया। इसी विसर्जन जुलूस में नाचने के दौरान दो युवक अमित और मुकेश का आपस में झगड़ा हो गया। जिसके बाद लोगों ने मुकेश को समझा-बुझा कर घर भेज दिया। सारी घटना जानने के बाद मुकेश के छोटे भाई अक्षय ने वापस जुलूस में आकर अमित के पेट में लगातार तीन बार चाकू से वार किया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। 

घटना से गुस्साई भीड़ आरोपी के घर पहुंचकर धरने पर बैठ गई जिसके बाद चक्रधर नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित के परिजनों और पुलिस के डर से आरोपी भागने के इरादे से रायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस ने उसके पिता से फोन करवा कर उसकी लोकेशन का पता लगाया और उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछने पर बताया कि वह घबरा गया था इसलिए उसने चाकू चलाया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *