भयंकर बारिश होने से फसल हुई बर्बाद, मराठवाड़ा में 10 किसानों ने दी जान
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में बेमौसम बारिश ने किसानों के हौसले को तोड़ दिया है। पिछले चार दिनों के दौरान किसानों की आत्महत्या के कम से कम 10 मामले सामने आए हैं। यहां बेमौसम बारिश के चलते फसल को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, इन सभी मामलों में आत्महत्या की वजह अभी तक पता नहीं चली है। मध्य महाराष्ट्र के इस क्षेत्र में बेमौसम बारिश के चलते सोयाबीन, ज्वार, मक्का और कपास जैसी खरीफ की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों को यहां भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
नांदेड़ जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि जिले में एक नवंबर से अब तक किसान आत्महत्या की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीड जिले में पिछले तीन दिनों में दो किसानों ने आत्महत्या कर ली।
हालांकि उन्होंने कहा कि हम इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं कि ये मौत बारिश से फसल बर्बाद होने या कर्ज में डूबने के चलते हुई है या किसी और वजह से।