पुलवामा हमले को लेकर मोदी सरकार पर कांग्रेस नेता ने लगाए गंभीर आरोप, कहा राहुल गांधी ने उठाए हैं सही सवाल

0

14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की पहली बरसी पर कांग्रेस के नेता ने मोदी सरकार पर जमकर इल्ज़ाम लगाए हैं।अपने बयानों से चर्चा में आने वालों में कांग्रेस के एक और नेता का नाम शामिल हो गया है।हम बात कर रहे हैं कांग्रेस नेता उदित राज की, जिन्होंने एक विवादित बयान दिया है। उदित राज ने ट्विटर पर लिखा, ‘जो लोग सत्ता पाने के लिए गुजरात में नरसंहार करवा सकते हैं, वो सत्ता बनाए रखने के लिए 40 जवानों की जान का सौदा भी कर सकते हैं। इनके लिए देशभक्ति और राष्ट्रवाद जनता को भरमाने का एक टूल भर है।’

इसके बाद भी उदित राज ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘देश शहीदों को लेकर संवेदनशील है इसलिए शहीदों के लिए बने फंड में पुलवामा हमले के बाद 12 गुणा बढ़ोत्तरी हुई है। सवाल यह है कि शहीदों के परिजन कहीं भीख मांगने तो कहीं सब्जी बेचने का काम क्यों कर रहे हैं इन्हें पुलवामा के नाम पर नोट /वोट बनाया,परिजनों को भूल गए।’

आपको बता दें कि इससे पहले भी पुलवामा हमले की पहली बरसी पर शुक्रवार को राहुल गांधी ने इस हमले को लेकर तीन सवाल पूछे थे। इससे पहले राहुल गांधी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को एक ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके बाद राहुल गांधी ने तीन सवाल किए-
1- हमले से किसको फायदा हुआ?
2- हमले की जांच में क्या निकला?
3- सरकार में किसकी जवाबदेही तय हुई?

राहुल गांधी के इस ट्वीट में पूछे गए सवालों को सही बताते हुए उदित राज ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी जी ने सही सवाल उठाया कि पुलवामा हमले के जांच का नतीजा अभी तक नहीं आया। जब गृह मंत्रालय को खबर मिल गयी थी कि सीआरपीएफ को रोड से नहीं, बल्कि एयर से ले जाना चाहिए तो इजाजत नहीं दी अर्थात राजनीतिक लाभ के लिए यह घटना होने दिया।’

याद रहे कि बीते साल 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया गया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *