छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेता ने जीत के लिए बूथ में ही की ईवीएम की पूजा, देखें वीडियो
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के दिन प्रत्याशियों के अजीबो-गरीब टोटके देखने को मिले।
बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा के मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी दयालदास बघेल ने जीत की लालसा में क्या कुछ नहीं किया।
पहले अगरबत्ती जलाकर सुबह ही मतदान केंद्र पहुंचे, लेकिन ये काफी नहीं लगा तो अगरबत्ती जलाकर पूरे बूथ का चक्कर काटा। फिर इवीएम मशीन की पूजा की, और बाद में मतदान केंद्र के बाहर नारियल तोड़ा। तब जाकर उन्होंने वोट डाला।
यह सब करते हुए उनके साथ मतदान केंद्र में बड़ी संख्या में समर्थक भी पहुंचे थे। जिस पर पीठासीन अधिकारी ने कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं कराई। मंत्री जी का बेमेतरा नवागढ़ इलाके में खासा दबदबा है जिसके कारण मतदान केंद्र में किसी भी पीठासीन अधिकारी ने इस टोटके पर आपत्ति दर्ज नहीं कराई।
हालांकि यह सब चीजें आचार संहिता उल्लंघन के अंतर्गत आती है और किसी भी प्रत्याशी के साथ में पार्टी का कार्यकर्ता या पीएसओ या गनमैन मतदान केंद्र के अंदर नहीं जा सकता लेकिन यह तो मंत्री जी की दबंगई है कि जो वह करें वह सही है।