ब्रेकिंग: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल मेें लगी भीषण आग, सैनिटाइजर से और भड़क उठी लपटें, मचा हड़कंप

दिल्ली से एक बेहद बुरी खबर संज्ञान में आई है. दरअसल यहां गुरुवार की दोपहर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के ओपीडी की चौथे माले पर बने सिस्टर चेंजिंग रूम में भीषण आग लग गयी. आग लगने से हड़कंप मच गया.
आपको बता दें कि अस्पताल के जिस कमरे में आग लगी है वहां सैनिटाइजर रखे हुए थे जिस वजह से आग और ज्यादा भड़क गई.
आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं और आग को शांत कराया.
दमकल विभाग के अधिकारी की माने तो आज दोपहर एक बजकर करीब 18 मिनट पर अस्पताल के कमरे में आग लगी थी. मौके पर मौजूद अस्पताल कर्मचारियों और पुलिस के जवानों द्वारा तत्काल उस आग को काबू पाया गया. दमकल विभाग को घटना की खबर मिलते ही तकरीबन पांच मिनट के अंदर ही आग को शांत करा लिया गया था.
बताते चलें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग लगने की वजह की खोजबीन की जा रही है.
सूत्रों की मानें तो शॉर्ट सर्किट की वजह से चिंगारी निकली थी जिसके कारण नर्सों के चेंजिंग रूम में आग लग गई.