भुवनेश्वर कुमार बोले – “गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं, अभी संन्यास का कोई इरादा नहीं”

नई दिल्ली।
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने संन्यास की चर्चाओं को खारिज करते हुए कहा है कि वह अभी भी गेंदबाजी का पूरा आनंद ले रहे हैं और क्रिकेट से संन्यास लेने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है।
एक ताज़ा इंटरव्यू में भुवनेश्वर ने कहा, “लोग कई बातें करते हैं, लेकिन मैं फिट हूं और खेल का मजा ले रहा हूं। जब तक शरीर और मन साथ देंगे, तब तक मैदान पर रहना चाहता हूं।”
हालांकि भुवनेश्वर को पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में लगातार मौका नहीं मिला है, लेकिन आईपीएल में उनकी भूमिका अहम रही है। खासकर 2025 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए शानदार गेंदबाजी की थी, जहां उनकी स्विंग गेंदबाजी ने कई मैचों में अहम योगदान दिया।
उन्होंने कहा, “हर खिलाड़ी के करियर में उतार-चढ़ाव आते हैं। मैं भारतीय टीम के लिए खेलने को हमेशा गर्व की बात मानता हूं। अगर अवसर मिलेगा, तो देश के लिए मैदान पर उतरने को तैयार हूं।”
भुवनेश्वर की तकनीकी दक्षता और अनुशासन उन्हें टीम के युवा गेंदबाजों के लिए प्रेरणा बनाते हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल दोनों में अपनी फिटनेस और प्रदर्शन से खुद को कायम रखा है।
फिलहाल वे आगामी सत्र में और बेहतर प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं और टीम में वापसी के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।