भारतीय जन उद्योग व्यापार मंडल ने बड़ा मंगल के ध्वजवाहकों का किया सम्मान एवं अभिनंदन

लखनऊ : “हर दिन मंगल हो, हर मंगल बड़ा मंगल हो, बड़ा मंगल से राष्ट्र मंगल हो” के ध्येय वाक्य के साथ, मंगल भाववर्धन अभियान के अंतर्गत आज सिटी क्लब, कुर्सी रोड, लखनऊ में मंगलमान अभिनंदन समारोह का आयोजन भव्यता के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में बड़ा मंगल के ध्वजवाहकों का सम्मान एवं अभिनंदन किया गया, जिन्होंने समाज में सांस्कृतिक, धार्मिक एवं सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (अवध प्रान्त) के प्रान्त प्रचारक मा. श्री कौशल जी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बड़ा मंगल न केवल धार्मिक उत्सव है, बल्कि सामाजिक एकजुटता और लोकमंगल का प्रतीक भी है। उन्होंने मंगल भाववर्धन अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मा. श्री अरुण कुमार सक्सेना जी, राज्य मंत्री (वन, जलवायु एवं पर्यावरण), उत्तर प्रदेश तथा मा. श्री पवन सिंह चौहान जी, सदस्य विधान परिषद (एमएलसी) ने भी अपने विचार रखते हुए आयोजन को सराहनीय बताया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं।


समारोह में विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, सांस्कृतिक संस्थाओं एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जन उद्योग व्यापार मंडल (पंजी.) के द्वारा किया गया।

समारोह का उद्देश्य बड़ा मंगल जैसे पर्वों के माध्यम से लोककल्याण और सामाजिक सद्भाव को प्रोत्साहित करना तथा समाज के उन व्यक्तियों को सम्मानित करना रहा, जिन्होंने सामाजिक जागरूकता एवं परोपकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कार्यक्रम का समापन मंगलकामनाओं के साथ किया गया।


इस कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक एसडी सिंह बैसवारा,संरक्षक सौरभ तिवारी, अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह, महामंत्री सुशील सिंह, कोषाध्यक्ष विवेक शुक्ला ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज दीक्षित ,मंत्री एवं लखनऊ प्रभारी विनोद सिंह,उप मंत्री आरके सिंह , उपाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा,विशाल रावत,डॉ उमेश राय,संगठन मंत्री एसके मिश्रा,प्रचार मंत्री किशन सिंह ,जिला संरक्षक पंकज मौर्य ,अध्यक्ष अवधेश विश्वकर्मा , जिला उपाध्यक्ष सौरभ वर्मा ,धर्मेंद्र मौर्य, विकास नगर अध्यक्ष योगेश चतुर्वेदी, महामंत्री हनुमंत सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ,मोहित सिंह,दिवाकर पांडे जी,रोहित सिंह राठौड़,राजेश शर्मा,सविता मिश्रा ,पवन यादव, विजय गुप्ता , एवं सैकड़ो की संख्या में व्यापारी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहें।


