सपा सांसद आज़म खान ने जेल पहुँचते ही रखी ये मांग
रामपुर से सपा सांसद आज़म खान को उनकी पत्नी व विधायक तंजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला आज़म को बुधवार को अदालत ने जेल भेज दिया।
सबसे पहले आज़म खान और उनके बेटे को रामपुर जिला कारागार में बैरक संख्या एक में रखा गया और उनकी पत्नी डॉ. तंजीन फातमा को महिला बैरक में भेज दिया गया।आज़म खान बुधवार को जब अदालत पहुचे थे तो उनको देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वो जेल जाने के लिए मानसिक तौर पर तैयार है।
गौरतलब है कि आज़म खान ने खुद ही कोर्ट के सामने सरेंडर किया, जिसके बाद कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। सपा सांसद आज़म खान को जब पुलिस जिला जेल लेकर पहुची तो सबसे पहले आज़म खान ने वहाँ उनके लिए आए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और फिर उन्होंने वहाँ खड़े कर्मचारी को आदेश दिया कि उनके अंदर जाने के लिए जेल का बड़ा गेट खोला जाए वो छोटे गेट से सर झुकाकर अंदर प्रवेश नहीं करेंगे।
आपको बता दें कि कोर्ट से आज़म खान, उनकी पत्नी और बेटे को जेल भेजे जाने के आदेश की जानकारी मिलने के बाद से ही जेल प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली थी। बैरक संख्या एक में साफ सफाई पहले ही करा ली गयी थी । लेकिन गुरुवार सुबह ही आज़म खान, उनकी पत्नी और बेटे को सीतापुर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
ध्यान रहें कि आज़म खान ने जेल जाने से पहले ही कोर्ट को ये बता दिया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती और उनकी पत्नी भी बिमार चल रही है। उन्होंने ये बात भी कोर्ट के सामने रखी थी कि वो खुद सांसद है और उनकी पत्नी विधायक तो जेल में उनकी सेहत का खास ख्याल रखा जाए और सुविधाए भी मुहैया करायी जाए। इसके बाद जेल पहुचने पर चिकित्सक ने सांसद आज़म खान और उनकी विधायक पत्नी तंजीन फातमा के स्वास्थ्य की जांच की।