आयुष्मान भारत योजना का फर्जी प्रचार करने वाली 89 वेबसाइट्स पर प्रतिबंध
प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) का फर्जी तरीके से इंटरनेट पर प्रचार करने वाली वेबसाइट्स और मोबाइल ऐप के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो चुकी है। पिछले कुछ में ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की शिकायत पर गृह मंत्रालय ने 89 वेबसाइट्स एवं ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। बताया जा रहा है कि इंटरनेट पर इन वेबसाइट्स के लिंक को हटा दिया गया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भारत को लांच करने के बाद से ही देशभर में इंटरनेट के जरिये गलत जानकारी प्रसारित होने की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय को लिखित शिकायत की गई। इसी के आधार पर अब कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, योजना के सीईओ डॉ. इंदुभूषण ने बताया कि कुछ समय पहले 77 वेब लिंक को चिह्नित किया गया था। इनमें से 59 मोबाइल ऐप और आठ वेबसाइट्स आयुष्मान भारत को लेकर फेक तरह का प्रचार कर रही थी। इन सभी पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इसके बाद मंत्रालय ने 89 फर्जी वेबसाइट्स और मोबाइल ऐप को भी बैन कर दिया है। ये सभी इंटरनेट पर लोगों से अपनी वेबसाइट के जरिये आयुष्मान भारत का लाभार्थी होने के लिए पंजीयन की अपील करती थीं। वहीं इन वबसाइट्स को बैन करने के बाद मंत्रालय ने लोगों से भरोसा ना करने की बात भी कही।