निराश्रित गोवंश की समुचित देखभाल की व्यवस्था करें अधिकारी: योगी

0
yogi aditynath

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार गोवंशों की सुरक्षा, संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे निराश्रित गोवंश की समुचित देखभाल की व्यवस्था करें। साथ ही आह्वान भी किया है कि शासन द्वारा पशुओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं को लेकर पशुपालकों को जागरूक भी किया जाए।

मुख्यमंत्री रविवार को अपने आवास पर पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पशुपालन अधिकारियों से कहा कि विभाग का प्रत्येक अधिकारी अपने जिले में गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण करे और इसकी रिपोर्ट शासन को भेजें। इसके अतिरिक्त पशुपालकों को पशुओं के टीकाकरण के लाभ के विषय में जानकारी दी जाए, जिससे गोवंश की सुरक्षा हो सके। इसके अलावा गो-आश्रय स्थल में पशुओं की संख्या, उनके भरण-पोषण की व्यवस्था, जियो टैगिंग आदि का सत्यापन दीपावली से पूर्व कर लेने के भी निर्देश दिए और कहा कि इसकी रिपोर्ट शासन द्वारा नियुक्त जिले के नोडल अधिकारी को दें। यह भी कहा कि नोडल अधिकारी सत्यापन की रिपोर्ट मुख्य सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुपालकों व किसानों को बायोफ्यूल के विषय में जागरूक किए जाने की जरूरत है। बायोफ्यूल से किसानों की आय को दो गुना करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि दूध की गुणवत्ता को बढ़ाना आज की प्रमुख जरूरत है, जिससे हमारे मिल्क प्रोडक्ट अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो सकें। यह भी कहा कि प्लास्टिक से होने वाली समस्याएं समय के साथ और गंभीर होती जा रही हैं।

प्लास्टिक पशुओं की मौत का कारण बन रहे हैं इसलिए सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतया प्रतिबन्धित कर दिया गया है। बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी, पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव बीएल मीना सहित पशुपालन विभाग के अन्य शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *